सहेली को परीक्षा में असफल होने पर सहानुभूति पत्र लिखें।

सहेली को परीक्षा में असफल होने पर सहानुभूति पत्र लिखो।

पता______

दिनांक_____

प्रिय,

मुझे कल ही माताजी का पत्र मिला। पढ़कर मालूम हुआ कि इस बार तुम परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी हो।मुझे अत्यंत दुख हुआ।

प्रिय सखी! जीवन केवल फूलों की शैया नहीं, इसमें काँटे भी होते हैं। हमें सुख-दुख, सफलता-असफलता एवं जय-पराजय में अपने मन को समान रखना चाहिए। कर्म करना हमारा कर्तव्य है, फल तो भगवान के हाथ में है।

परीक्षा में असफल होने पर दुख तो अवश्य होता है, किंतु तुम अभी से परिश्रम करो। अगले वर्ष अवश्य ही तुम अच्छे अंक प्राप्त करो, जिससे सभी लोग चकित रह जाएँ।


तुम्हारी स्नेहमयी, ...(मित्र का नाम)...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.