मुख्याध्यापक को पत्र लिखो जिसमे विद्यालय की सफाई के बारे में सुझाव दिए गए हो

मुख्याध्यापक को पत्र लिखो जिसमे विद्यालय की सफाई के बारे में सुझाव दिए गए हो।

मुख्याध्यापक को पत्र लिखो जिसमे विद्यालय की सफाई के बारे में सुझाव दिए गए हो।



 सेवा में,
 श्रीमान मुख्याध्यापक जी,
------------------------------------------ विद्यालय
 श्रीमान जी,
मैं आपका ध्यान विद्यालय की सफाई की बिगड़ती हुई हालत की ओर दिलाना चाहता हूं। विद्यालय में नल के पास कीचड़ रहता है ।अक्सर कक्षाओं के आगे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। कमरे में कई कई दिनों तक झाड़ू नहीं लगाई जाती । गंदगी फैली होने के कारण मक्खियां  भिन-भिनाती रहती है। मेरा आपसे अनुरोध है कि सफाई कर्मचारी को स्कूल लगने से एक घंटा पूर्व आने को कहा जाए, ताकि वह कक्षाओं के लगने से पहले सफाई की व्यवस्था कर सकें। इसके साथ ही  प्रातः कालीन सभा में सभी विद्यार्थियों को सचेत किया जाए कि वह फलो तथा मूंगफली के छिलके जहां तहा न फेंके।  साथ ही प्रत्येक  श्रेणी के सामने कूड़ा दान अवश्य होना चाहिए। नल के निकट का स्थान पक्की  ईटों का बनाया जाए ताकि छात्रों को असुविधा ना हो।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ------
कक्षा --------
अनुक्रमांक---------
दिनांक---------

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.