कक्षा विभाग बदलने के लिए अपने मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अध्यापक जी,
---------------------------------- विद्यालय।
श्रीमान जी, सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ----का विद्यार्थी हूं। मेरा छोटा भाई महेश ---कक्षा में पढ़ता है। हम दोनों की पुस्तकें एक ही हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण हम अलग-अलग पुस्तके नहीं खरीद सकते। पुस्तकों के ना होने पर हमें कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इसलिए मेरा आप से नर्म निवेदन है कि हम दोनों भाइयों को एक ही अनुभाग में रखने की कृपा करें, ताकि हम घर पर स्कूल का काम भी एक साथ कर सकें। आशा है कि आप स्वीकृत अवश्य प्रदान करेंगे।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य।
नाम ----------
कक्षा ----------
अनुक्रमांक-------
दिनांक ----------
You can message me but Please do not post any spam link in this comment section. Thanks for reading my blog