कुसंगति से बचने के लिए छोटे भाई को शिक्षाप्रद पत्र लिखिए

कुसंगति से बचने के लिए छोटे-भाई को शिक्षाप्रद पत्र लिखिए।

पता______

दिनांक_____

प्रिय,

प्रसन्न रहो।

कल ही मुझे तुम्हारे मुख्याध्यापक जी का पत्र मिला। यह पढ़कर मुझे बहुत दुख हुआ कि आजकल तुम पढ़ाई में रुचि  नहीं ले रहे हो तथा तुमने बुरे लड़कों के साथ दोस्ती कर ली है। कुसंगति का प्रभाव अवश्य ही बुरा पड़ता है। कुसंगति से सदा हानि होती है। कुसंगति में पड़कर तुम धन और समय दोनों ही नष्ट कर रहे हो। यदि तुम बुरे छात्रों का साथ न छोड़ोगे तो तुम्हें जीवन भर कष्ट उठाने पड़ेंगे और तुम अपने उद्देश्य में सफलता भी नहीं प्राप्त कर सकोगे। अच्छे छात्रों का साथ करने से सद्गुण आते हैं, चरित्र ऊँचा उठता है।

मुझे आशा है कि तुम कुसंगति छोड़कर एकाग्र मन से अपनी पढ़ाई करोगे। किसी वस्तु की आवश्यकता हो  तो मुझे अवश्य लिखना


तुम्हारा शुभचिंतक,...(नाम)...




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.